Thursday, December 19, 2019

Amitab Bachhan's Question

हमें पैदा क्यों किया था?

जिंदगी और जमाने की कश मकश से घबराकर
मेरे बेटे ने मुझसे पूछते हैं कि " हमें पैदा क्यों किया था?"

और मेरे पास इसके सिवाय कोई जवाब नहीं है कि
मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे मुझे क्यों पैदा किया था?
और मेरे बाप को, उनके बाप ने, बिना पूछे उन्हें
और उनके बाबा को, बिना पूछे, उनके बाप ने, उन्हें क्यों पैदा किया था?

जिंदगी और जमाने की कश मकश पहले भी थी,
आज भी है , शायद ज्यादा,
कल भी होगी, शायद और ज्यादा |
तुम ही नई लीक रखना,
अपने बेटों से पूछकर उन्हें पैदा करना...

Image result for अमिताभ बच्चन


No comments:

Post a Comment